Apple के MacBook Air M2 के प्री-ऑर्डर 8 जुलाई से भारत में शुरू होगी | Apple’s MacBook Air M2 pre-orders start July 8 2022
Apple के MacBook Air M2 के प्री-ऑर्डर 8 जुलाई 2022 से भारत में शुरू होगी | Apple’s MacBook Air M2 pre-orders start July 8 2022
Apple के WWDC 2022 के सम्मलेन में MacBook Air M2 को शामिल किया गया.अभी कंपनी ने MacBook Air M2 को लॉन्च करने की तारीख जाहिर की हे ,जो की ८ जुलाई को 5:30 pm IST को होगा और उसी दिन से प्री- आर्डर कर सकते है और15 जुलाई से पूरी दुनिया मे मिलेगा .
Apple MacBook Air M2 स्पेसिफकेशन, कीमत | Apple MacBook Air with M2 Specifications
MacBook Air M2 13.6 इंच डिस्प्ले और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा जिसका रिज़ोलुशन 2560x1600 (IPS display technology) के साथ आएगा.इस डिस्प्ले में किसिस भी तरह का नौच नहीं होगा. ये लैपटॉप एक नए चिप के साथ आएगा जो की है M2 8 Core जो की M1 के तुलना में 18% ज्यादा फ़ास्ट काम करती है . ये चिप 10 Core GPU के साथ आएगा.
MacBook Air M2 में 1080p का फेसटाइम एचडी कैमरा शामिल है. जो पिछले मॉडल के दोगुने रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा.
Apple MacBook Air M2 की कीमत | Apple MacBook Air M2 price in India
MacBook Air M2 के 8GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ,29,900 रुपये से शुरु होगी.16GB की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB स्टोरेज में अपग्रेड करने के लिए आपको अतिरिक्त 20,000 रुपये देने पड़ेंगे और 24GB की यूनिफाइड मेमोरी के लिए आपको अतिरिक्त 40,000 रुपये देने पड़ेंगे.
Comments
Post a Comment