Noise Flair XL के नेकबैंड ईयरफोन्स रिलीज़, 80-घंटे तक बैटरी बैकअप 2022

Noise Flair XL के नेकबैंड ईयरफोन्स रिलीज़, 80-घंटे तक बैटरी बैकअप 2022

ऑडियो एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Noise ने अपने नए वायरलेस हेडफ़ोन्स लांच किये है जिसका नाम Noise Flair XL है.इसका डिज़ाइन नेकबैंड की तरह है. इसकी कीमत १५०० रुपये से कम बताई जा रही है.कंपनी का कहना है की इस नेकबैंड को एक बार चार्ज करने पर 80 घंटे तक प्लेटीमे देगी ,जोकि बोहोत ही अच्छी फीचर है .


Noise Flair XL स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Noise Flair XL में कंपनी ने Tru Bass फीचर दिया है जिसका मैग्नेटिक ड्राइवर 10mm है जिससे की आपको बेस काफी अच्छा सुनाई देगा. कंपनी का दावा है की अगर इसे १० मिनट तक चार्ज किया जाये तो ये 15 घंटे  तक का बैकअप देते है. इस्नमेँ नॉइज़ रिडक्शन का भी फीचर दिया गे है.ये नेकबैंड आपको 4 कलर में मिलेगा बरगंडी रेड, जेट ब्लैक, स्टोन ब्लू, मिस्ट ग्रे .

 



Comments