Asus ROG Phone 6 और 6 Pro गेम्मिंग फ़ोन भारत में लॉन्च हुए | Asus ROG Phones 6 and 6 Pro Gaming Phones Launched in India
Asus ROG Phone 6 और 6 Pro गेम्मिंग फ़ोन भारत में लॉन्च हुए | Asus ROG Phones 6 and 6 Pro Gaming Phones Launched in India 2022
Asus हमेशा अपने गेम्मिंग मोबाइल फ़ोन की लिए प्रसिद्ध है अभी कपनी ने अपने नए २ गेम्मिंग स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किये है Asus ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro.दोने फ़ोन Qualcomm's के सबसे पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 chipset के साथ आते है Asus ROG Phone 6 Pro के बैक साइड में भी दूसरा डिस्प्ले पैनल दिया है जो की बोहोत ही अच्छी डिज़ाइन लग रही है.
Asus ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro स्पेसिफिकेशन | Asus ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro specifications
ये दोनों मोबाइल फ़ोन 6.78-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सैंपल रेट के साथ आते है इस हाई रिफ्रेश रेट के वजेसे आपको गेम्मिंग करते वक़्त काफी अच्छा अनुभव होगा Asus ROG Phone 6 Pro के बैक साइड में एक छोटा डिस्प्ले दिया गया है
दोनों मोबाइल फ़ोन Snapdragon 8+ Gen 1 chipset के साथ आते है जो की बोहोत ही पावरफूल है और उसके साथ ही LPDDR5 RAM आता है अगर हम कैमरा की बाथ करे तो दोनों मोबाइल फ़ोन में 50-मेगापिक्सेल का Sony IMX766 प्रथम कैमरा है इसके साथ 13-megapixel ultra-wide-angle कैमरा और 5-megapixel macro कैमरा है फ्रंट साइड में 12-megapixel कैमरा है.
Asus ROG Phone 6 और 6 Proये फ़ोन दो USB-C ports के साथ आते है. दूसरा USB-C ports कूलिंग आत्ताचेमेन्ट्स के लिए दिया गया है, साथ ही ये फ़ोन 4G LTE ,5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.२ और NFC के ससथ एते है. कूलिंग के लिए Asus ने ROG Kunai 3 Gamepad भी दिए है. गेम्मिंग का अच्छा अनुभव के लिए AirTrigger 6 दिए है. ये दोनों फ़ोन Phantom Black and Storm White कलर के साथ आएंगे
Asus ROG Phone 6 और Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत। Asus ROG Phone 6 and Phone 6 Pro price in India
दोनों मोबाइल फ़ोन अलग राम और स्टोरेज के साथ आते है इसके आधार पे ही उनको कीमते लगायी गए है Asus ROG Phone 6 के 12GB RAM और 256GB storage की कीमत 71,999 रुपये है Asus ROG Phone 6 Pro के 18GB RAM और 512GB storage की कीमत 89,999 रुपये है
FAQ
Q. Asus ROG Phone 6 और 6 Pro में कितने megapixel का कैमरा आता है ?
Ans. दोनों मोबाइल फ़ोन में 50-मेगापिक्सेल का प्रथम कैमरा है इसके साथ 13-megapixel ultra-wide-angle कैमरा और 5-megapixel macro कैमरा है. फ्रंट साइड में 12-megapixel कैमरा है.
Q. Asus ROG Phone 6 और 6 Pro कितने स्टोरेज के साथ आते है ?
Ans. Asus ROG Phone 6 256GB storage और Asus ROG Phone 6 Pro 512GB storage के साथ आते है.
Q. Asus ROG Phone 6 और 6 Pro कोनसे कलर के साथ आते है ?
Ans. ये दोनों फ़ोन Phantom Black और Storm White कलर के साथ आते है.
अन्य पढ़े
- Xiaomi 12S | Xiaomi 12S Pro Leica 50MP के साथ लॉन्च
- Noise Flair XL के नेकबैंड ईयरफोन्स रिलीज़
- Apple के MacBook Air M2 के प्री-ऑर्डर 8 जुलाई
Comments
Post a Comment